logo

पेयजल सप्लाई नही होने से लोगो ने तहसील के आगे किया विरोध प्रदर्शन बायतु । उपखण्ड मुख्यालय पर कई सालों से पेयजल सप्लाई नही होने से लोग परेशान है। सोमवार को लोगो का गुस्सा सातवें आसमान पर था बड़ी संख्या में लोगो ने तहसील कार्यालय के आगे विरोध प्रदर्शन किया तथा महिलाओं ने खाली मटकियां फोड़कर विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की लापरवाही आमजन पर भारी पड़ रही है

पेयजल सप्लाई नही होने से लोगो ने तहसील के आगे किया विरोध प्रदर्शन

बायतु । उपखण्ड मुख्यालय पर कई सालों से पेयजल सप्लाई नही होने से लोग परेशान है। सोमवार को लोगो का गुस्सा सातवें आसमान पर था बड़ी संख्या में लोगो ने तहसील कार्यालय के आगे विरोध प्रदर्शन किया तथा महिलाओं ने खाली मटकियां फोड़कर विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की लापरवाही आमजन पर भारी पड़ रही है पहले पेयजल सप्लाई होती तो जगह जगह से लिकेज की समस्या होने से पूरी कॉलोनी में सप्लाई नही हो पाती। लोगो को मजबूरी में 2000 रूपए तक टैंकर डलवाने पड़ते। अभी पानी की समस्या है तो गर्मियों में क्या हाल होंगे। इसी दौरान माडपुरा बरवाला में चुनावी माहौल के दौरान नेताओं ने वोटों की मांग को लेकर 6 साल पहले पानी की पाइप लाइन बीच रास्ते में बिछाकर छोड़ रखी थी । छः साल बाद भी पानी की पाइप लाइन अभी तक घरों तक नही पहुंची है। लोगों ने जल्द समस्या का समाधान न होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी।

0
66 views